स्वारघाट: पंचायत चुनाव
प्रक्रिया में गए शिक्षकों को चुनावों को एक साल बीत जाने के बाद भी उन्हें
यात्रा भत्ता व दैनिक भत्तों का भुगतान न दिए जाने से अध्यापक वर्ग में
प्रदेश सरकार के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त है।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ
शिक्षा खंड स्वारघाट के अध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर, महासचिव रोशन लाल व
कोषाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने एक संयुक्त बयान में बताया कि पंचायत चुनाव
प्रक्रिया को लगभग एक साल बीत जाने को है लेकिन आज दिन तक इन चुनावों में
ड्यूटी देने गए अध्यापकों का यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ते का भुगतान अभी तक
नहीं हो पाया है।बजट होने के बावजूद भी नहीं मिल पाया टी.ए. व डी.ए.
खंड स्वारघाट से लगभग 50 अध्यापकों की ड्यूटी इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विभाग ने लगाई थी। जिसे अध्यापकों ने बखूबी निभाया था लेकिन एक साल बीत जाने के बाद बजट होने के बावजूद भी उन्हें टी.ए. व डी.ए. नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि यही नहीं शिक्षा खंड स्वारघाट के तहत कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों के दर्जनों मामले लंबित पड़े हैं जिनका निपटारा करने में वर्षों से आनाकानी की जा रही है। उन्होंने खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा खंड स्वारघाट से आग्रह किया है कि शिक्षकों के काफी लंबे अर्से से लंबित मामलों को शीघ्र हल किया जाए ताकि शिक्षक वर्ग राहत की सांस ले सके।