; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्रदेश में जेबीटी के 1422 पद खाली, खोखले साबित हो रहे सरकार के गुणात्मक शिक्षा के दावे

मंडी  – प्रदेश भर के प्राइमरी स्कूलों में 1422 जेबीटी शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं। इससे नौनिहालों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। इससे प्रदेश सरकार द्वारा नौनिहालों को गुणात्मक शिक्षा मुहैया करवाने के दावे जमीनी स्तर पर खोखले साबित हो रहे हैं।
हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर शिक्षकों की भर्ती करवाई जाती है। बावजूद इसके स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं। प्रदेश सरकार को चाहिए कि स्कूलों में रिक्त चल रहे जेबीटी शिक्षकों के पदों को यथाशीघ्र भरने का प्रयास करें, ताकि नौनिहालों को गुणात्मक शिक्षा मुहैया करवाई जा सके। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में जेबीटी शिक्षकों के 693 पद भरने के लिए स्वीकृति तो दे दी है, लेकिन अभी तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। जेबीटी अभ्यर्थी लता देवी, कांता देवी, मीना देवी, कृष्णा देवी, पीसी सकलानी, पवन कुमार, सुरेश कुमार, ललित कुमार, मुकेश कुमार, आशा कुमारी व संतोष कुमार ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि नए स्वीकृत 693 जेबीटी  के पदों की बैचवाइज भर्ती जल्द करवाई जाए। जेबीटी के 617 पदों को भरने के लिए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा 12 मई को लिखित परीक्षा ली थी, लेकिन बीएड को प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा अस्थायी राहत देने से मामला कोर्ट में बीते आठ महीने से लंबित हैं। इस मामले में हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा जेबीटी के पदों को लेकर बीएड धारकों की बजाए प्रशिक्षित जेबीटी को ही पात्र बनाए जाने की पैरवी की है, बावजूद इसके मामला कोर्ट में लंबित पड़ा है। कोर्ट द्वारा शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए आदेश तो दिए जाते हैं, लेकिन कोर्ट में मामले लंबित होने के चलते भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई। उच्च न्यायालय को चाहिए कि जनहित को देखते हुए यथाशीघ्र लंबित मामले का निपटारा कर भर्ती प्रक्रिया को शुरू करवाने के आदेश जारी किए जाएं।

UPTET news