; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सीएंडवी शिक्षकों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र का जताया आभार

न्यूली : जिला कुल्लू के 40 सीएंडवी शिक्षकों को नियमित करने पर सीएंडवी शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग व सरकार का आभार जताया है।
शिक्षक संघ के जिला प्रधान गो¨वद ठाकुर, महासचिव गणेश शासनी व कोषाध्यक्ष राकेश चौहान ने यहां जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कर्मचारियों के लिए सराहनीय कदम उठा रही है। संघ के पदाधिकारियों ने अनुबंध अवधि को पांच से तीन साल करने के कदम को सराहनीय बताते हुए कहा अनुबंध अवधि घटाने पर इस वर्ष विभिन्न विभागों के करीब बीस हजार कर्मचारी नियमित हुए हैं। उहोंने प्रदेश सरकार को कर्मचारी हितैषी बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से अध्यापक खुश हैं।

UPTET news