विधानसभा के बाहर 21
शास्त्री 27 मई को सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे। यज्ञ के बाद राजकीय अध्यापक संघ
के बैनर तले हजारों शिक्षक विधानसभा का घेराव करेंगे। सरकार ने 27 मई को
विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। ऐसे में शिक्षकों ने अपनी मांगों को
मनवाने और सरकार पर दबाव बनाने के लिए इस दिन को चुना है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बताया
है कि सरकार को भ्रमित कर रही अफसरशाही की पोल खोलने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ
करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर 2016 को
मुख्यमंत्री ने संघ की राज्य स्तरीय कार्यशाला में 21 सूत्रीय मांगपत्र
को पूरा करने की घोषणा की थी लेकिन अफसरशाही की अनदेखी के चलते छह माह बाद भी मांगों पर कोई गौर नहीं हुआ है। जिसके चलते शिक्षकों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी जानबूझ कर सरकार की किरकिरी करने के लिए शिक्षकों की मांगों को अनदेखा कर रहे हैं।
को पूरा करने की घोषणा की थी लेकिन अफसरशाही की अनदेखी के चलते छह माह बाद भी मांगों पर कोई गौर नहीं हुआ है। जिसके चलते शिक्षकों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी जानबूझ कर सरकार की किरकिरी करने के लिए शिक्षकों की मांगों को अनदेखा कर रहे हैं।