शिमला, राज्य ब्यूरो। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को 171 शिक्षको के
नियमितीकरण के आदेश जारी किए है। अनुबंध कार्यकाल का तीन साल पूरा करने
वाले इन शिक्षको मे कॉलेज काडर के 108 असिस्टेट प्रोफेसर शामिल है, जबकि 63
सीएडंवी शिक्षक है।
इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग मे नए पीजीटी भी नियुक्त हुए है, जिनमे नौ पीजीटी विभिन्न विषयो के है जबकि आठ पीजीटी भूगोल विषय के लगाए गए है।
इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग मे नए पीजीटी भी नियुक्त हुए है, जिनमे नौ पीजीटी विभिन्न विषयो के है जबकि आठ पीजीटी भूगोल विषय के लगाए गए है।