; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

बैचवाइज भर्ती से स्कूलों में भरे जाएंगे रिक्त पद

मंडी। जिला मंडी में आर्ट्स और नॉन मेडिकल के प्रशिक्षित अध्यापकों के पदों को बैचवाइज भरने की कवायद शुरू हो गई है। इस संबंध में मांग पत्र रोजगार कार्यालय को प्रेषित कर दिए गए हैं।
लिहाजा योग्यता पूर्ण करने वाले आवेदक नजदीक के रोजगार कार्यालयों में बैचवाइज भर्ती के लिए नाम की कंफरमेशन कर सकते हैं। 31 जुलाई से पहले जानकारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग को सौंपी जा सकती है। नजदीकी रोजगार कार्यालय से
संपर्क करने के लिए विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता बीए, बीएससी में 50 प्रतिशत अंकों सहित पास होना जरूरी है तथा बीएड की डिग्री भी पास होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त टीजीटी टेट 60 प्रतिशत अंकों सहित भी पास होना जरूरी है।

UPTET news