शिमला: हिमाचल की जयराम सरकार
हजारों अस्थायी शिक्षकों को राहत देने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री जयराम
ठाकुर की अध्यक्षता में आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में अस्थायी
शिक्षकों को राहत देने पर अहम फैसले की संभावना है। शिक्षकों को राहत देने
के साथ बैठक में परिवहन निगम में टीएमपीए भर्ती को भी हरी झंडी मिलने की
उम्मीद है।
प्रदेश में पीटीए, पैट के अलावा कई अन्य
श्रेणियों के हजारों शिक्षक शिक्षा विभाग में सालों से सेवाएं दे रहे हैं।
प्रदेश में सैंकड़ों स्कूल ऐसे हैं जो सिर्फ इन्हीं अस्थायी शिक्षकों के
सहारे चल रहे हैं। अस्थायी शिक्षकों के लिए नीति बनाने का मामला विधानसभा
के बजट सत्र में भी गूंजा था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में अस्थायी
शिक्षकों को राहत देने की बात कही थी। सूत्र बताते हैं कि वीरवार को होने
वाली मंत्रिमंडल की बैठक में अस्थायी शिक्षकों के लिए नीति बनाने के मुद्दे
पर चर्चा के बाद इस पर फैसला हो सकता है। प्रदेश में पूर्व कांग्रेस सरकार
के वक्त बीते साल सितंबर में परिवहन निगम में 13 सौ टीएमपीए की भर्ती की
प्रक्रिया शुरू हुई थी। मगर इससे पहले कि तत्कालीन सरकार भर्ती पूरी कर
पाती, राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। सत्ता परिवर्तन के बाद
भाजपा सरकार ने टीएमपीए भर्तियों में कथित धांधलियों की शिकायत की जांच की।
जांच में गड़बड़ी न पाए जाने की बात परिवहन मंत्री कह चुके हैं। लिहाजा
मंत्रिमंडल की बैठक में टीएमपीए भर्ती पर चर्चा के बाद सरकार इसे हरी झंडी
दे सकती है। मंत्रिमंडल की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, आईपीएच तथा लोक
निर्माण विभाग के अलावा कुछ और विभागों में क्रियाशील पदों को भरने पर भी
फैसला होगा। साथ ही कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के युक्तिकरण पर भी चर्चा
की संभावना है।