आरक्षित वर्ग में नेट-सेट (राष्ट्रीय-राज्य पात्रता परीक्षा) पास करने वाले
अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग में आवेदन नहीं कर सकते। इसी
को आधार बनाकर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कॉलेज कैडर में सहायक प्रोफेसर पद
के लिए अनारक्षित कोटे में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपात्र करार दे
दिया है।
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने कॉलेज कैडर सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन
मांगे थे। इनमें 95 फीसदी पद सामान्य श्रेणी के लिए हैं। नेट-सेट उत्तीर्ण
जनजातीय वर्ग के कुछ विद्यार्थियों ने सामान्य श्रेणी के पदों के लिए आवेदन
करने के बाद लिखित परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली। परीक्षा पास करने के बाद
आयोग ने साक्षात्कार से पहले ही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अपात्र
घोषित कर दिया।
आयोग की ओर से कहा गया है कि इन अभ्यर्थियों ने नेट-सेट की परीक्षा आरक्षित वर्ग में उत्तीर्ण की है। लिहाजा, उनकी पात्रता अनारक्षित वर्ग के लिए नहीं हो सकती। आवेदकोें की मानें, तो पहले ऐसी व्यवस्था नहीं थी। हालांकि, वर्ष 2014 में इस बारे सर्कुलर जारी किया गया था लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किया गया था।
आयोग की ओर से कहा गया है कि इन अभ्यर्थियों ने नेट-सेट की परीक्षा आरक्षित वर्ग में उत्तीर्ण की है। लिहाजा, उनकी पात्रता अनारक्षित वर्ग के लिए नहीं हो सकती। आवेदकोें की मानें, तो पहले ऐसी व्यवस्था नहीं थी। हालांकि, वर्ष 2014 में इस बारे सर्कुलर जारी किया गया था लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किया गया था।