; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

11 स्कूलों में भरे जाएंगे अध्यापकों के 12 पद

संवाद सहयोगी, सलूणी : प्रारंभिक शिक्षा खंड सलूणी के अंतर्गत 11 प्राथमिक पाठशालाओं में अध्यापकों के 12 पद भरे जाएंगे। इसके लिए विभाग ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की है। प्राथमिक पाठशाला लोदली में जेबीटी के दो, सरोगा, साहू, लारन, जखराल, सूरी, ग्रोहन प्रथम, मंगली, शिडयालू, लंगेरा व सगोरी में एक-एक पद भरा जाएगा।
अध्यापकों के पद स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से पीरियड आधार पर भरे जाएंगे। अभ्यर्थी टेट पास होना चाहिए। अध्यापकों के पद रिक्त होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने जेबीटी अध्यापकों के पद भरने का निर्णय लिया है।
खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सलूणी रसालू राम ने कहा कि 11 पाठशालाओं में अध्यापकों के 12 पद भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये पद स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से पीरियड आधार पर भरे जाएंगे। अभ्यर्थी आवेदन के साथ सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र व पंचायत का स्थायी निवासी होने का प्रमाणपत्र 30 जुलाई तक शिक्षा खंड कार्यालय सलूणी में जमा करवा सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। साक्षात्कार की तिथि उपमंडलाधिकारी सलूणी द्वारा निर्धारित की जाएगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news