; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

Himachal School Reopen: स्कूल खुलते ही शुरू होंगे यूनिट टेस्ट, शिक्षकों पर होगी दोहरी जिम्मेदारी, पढ़ें खबर

 शिमला/धर्मशाला, जेएनएन। राज्य के सरकारी स्कूलों में एक फरवरी से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। स्कूल खुलते ही बच्चों के यूनिट टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। टेस्ट दसवीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं के बच्चों के लिए करवाए जाएंगे। स्कूल प्रधानाचार्य खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। यूनिट टेस्ट किस दिन होगा यह भी प्रधानाचार्य ही तय करेंगे। टेस्ट में हर बच्चे का भाग लेना अनिवार्य किया गया है। जो बच्चे नियमित कक्षाएं लगाने स्कूल आएंगे, उनके क्लास में टेस्ट होंगे। इसके अलावा जो बच्चे स्कूल नहीं आएंगे उनके लिए टेस्ट ऑनलाइन ही आयोजित किए जाएंगे। विभाग ने शिक्षकों पर काम के बोझ को दोगुना कर दिया है। क्लास में पढ़ाने के साथ उन्हें ऑनलाइन भी बच्चों को पढ़ाना, उनका टेस्ट लेना और होमवर्क चेक करना होगा। शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में बुधवार को सभी स्कूल प्रधानाचार्यों और मुख्य अध्यापकों को सर्कुलर जारी कर दिया है।

शिक्षा निदेशक डॉक्‍टर अमरजीत शर्मा की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि अप्रैल 2020 से लेकर अभी तक बच्चों को जो सिलेबस पढ़ाया गया है उसकी दोबारा से रिवीजन करवाएं। बच्चों के लिए अलग से डाउट क्लीयर सेशन का आयोजन भी किया जाए। शिक्षा विभाग ने सभी प्रिंसिपलों को बोर्ड कक्षाओं का पूरा सिलेबस पढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश के विद्यार्थियों के साथ हुए संवाद के दौरान साप्ताहिक यूनिट टेस्ट करवाने की मांग की थी।

विद्यार्थियों ने अप्रैल 2020 में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन ने होने और कनेक्टिविटी के मामले उठाते हुए कहा था कि शुरूआत में पढ़ाया गया काफी सिलेबस छूट गया है। व्हाट््सएप ग्रुप से नहीं जुडऩे के चलते कई विद्यार्थी इसे कवर नहीं कर सके। अब चूंकि स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू हो रही है तो विभाग ने इसको लेकर दोबारा से स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

UPTET news