; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्रशिक्षित 400 जेबीटी को मिलेगी सरकारी नौकरी

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रशिक्षित जेबीटी लंबे समय से नौकरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। करीब 400 जेबीटी की सरकारी नौकरी प्राप्त करने की आस पूरी होने वाली है। इसके अलावा स्वास्थ्य, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य व ऊर्जा सहित दूसरे विभागों में भी रोजगार के नए पद भरे जा सकते हैं।

सात जुलाई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित है और इसमें प्रशिक्षित जेबीटी को रोजगार देने पर फैसला हो सकता है। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य विभागों में भी रोजगार देने पर चर्चा होगी। आइपीएच विभाग में बेलदारों को नियमित कर उनकी चालकों के पद पर सेवाएं लेने बारे भी बैठक में चर्चा संभावित है। मुख्यमंत्री शनिवार को रामपुर प्रवास से शिमला लौट आए हैं। उनका चार व पांच जुलाई का रोहड़ू व डोडरा क्वार का दौरा करने का कार्यक्रम है। डोडरा क्वार से मुख्यमंत्री छह जुलाई को शिमला लौटेगे और सात जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक होगी। राज्य में 400 जेबीटी को दो साल से रोजगार का इंतजार है। स्कूलों में शिक्षकों के सैकड़ों पद खाली है। लिहाजा खाली पदों पर जेबीटी की तैनाती का फैसला सरकार ले सकती है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news