- The HP Teachers - हिमाचल प्रदेश - शिक्षकों का ब्लॉग: आरटीआइ की अधूरी रिपोर्ट दी तो होगी कार्रवाई आरटीआइ की अधूरी रिपोर्ट दी तो होगी कार्रवाई

आरटीआइ की अधूरी रिपोर्ट दी तो होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी, ऊना : शिक्षा निदेशालय आरटीआइ से संबंधित मांगी जाने वाली जानकारी की अधूरी रिपोर्ट देने वाले अधिकारी व स्कूल प्रबंधकों पर कार्रवाई करेगा। शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के अधिकारियों व स्कूल प्रबंधन को आरटीआइ आदि की जानकारी देने के आदेश दिए हैं।
इसमें निदेशालय की ओर से दिए गए तथ्यों के बारे में बताया गया है। जिला अधिकारियों व स्कूल मुखियों को इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने दो मार्च 2016 और 24 जून 2016 को भी निर्देश जारी किए थे, लेकिन कई अधिकारियों व स्कूल प्रबंधकों ने शिक्षा निदेशालय के निर्देशों को हल्के में लिया। अब निदेशालय के नए निर्देशों के अनुसार विभाग के जिला कार्यालय व स्कूल प्रबंधकों को जिस आरटीआइ व पत्र को विभाग द्वारा संख्या दी गई होगी, उस संख्या में उसे बिना बदले अधिकारियों व स्कूल प्रबंधकों को आरटीआइ व पत्र का जबाव देना होगा। इससे निदेशालय को आसानी रहे कि किस संख्या के पत्र में कौन सी जानकारी मांगी गई थी और किस जिला व स्कूलों से किस आरटीआइ व पत्र का जबाव दिया है।
-आरटीआइ संबंधी दें पूरी जानकारी : कौंडल

शिक्षा विभाग के सभी जिला अधिकारियों व स्कूल प्रबंधकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह आरटीआइ संबंधी मांगी गई जानकारी की पूरी रिपोर्ट बनाकर दें। जिला अधिकारियों व स्कूल प्रबंधकों की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ जिला अधिकारी व स्कूल प्रबंधन निदेशालय द्वारा भेजे गए आरटीआइ पत्रों व अन्य पत्रों की संख्या को न बदलें। उनका जबाव उसी पत्र संख्या में दें। -जो¨गद्र ¨सह कौंडल, जन सूचना अधिकारी व प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक शिमला।
Previous Post Next Post

Breaking News

Popular Posts

Weekly Updates

5/col-left/recent

Recent

► Govt Jobs updates

Recent Posts

4/footer/recent

Random Posts

4/footer/random

Current Affairs

15/col-right/random

$ok={Accept !} $days={7}

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

Ads Area

Advertisement

Popular Posts

Popular Posts