- The HP Teachers - हिमाचल प्रदेश - शिक्षकों का ब्लॉग: HP TET 2020 results : हिमाचल प्रदेश टीईटी में महज 17 प्रतिशत पास, ऐसे देखें रिजल्ट HP TET 2020 results : हिमाचल प्रदेश टीईटी में महज 17 प्रतिशत पास, ऐसे देखें रिजल्ट

HP TET 2020 results : हिमाचल प्रदेश टीईटी में महज 17 प्रतिशत पास, ऐसे देखें रिजल्ट

 HP TET- 2020 results :  हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 (HP TET) का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. जारी परिणाम के अनुसार, इस परीक्षा में करीब 17 फीसदी अभ्यर्थी ही सफल हो सके हैं. इसमें सबसे ज्यादा 29.23 प्रतिशत शास्त्री का है. जबकि पंजाबी विषय में सबसे कम 3.09 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए हैं.


दिसंबर में हुई थी परीक्षा
प्रदेश में 36773 अभ्यर्थियों ने टीईटी परीक्षा दी थी. लेकिन इनमें से 5976 ही पास हो पाए हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओर से यह परीक्षा 12 से 15 दिसंबर 2020 के बीच आयोजित की गई थी. बोर्ड ने आठ विषयों टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (मेडिकल), टीजीटी (पंजाबी), ऊर्दू, जेबीटी, टीजीटी (नॉन-मेडिकल), शास्त्री और एलटी के परीक्षा परिणामों की घोषणा की है. टीईटी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अपना परिणाम आधिकारिक पोर्टल hpbose.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार को परिणाम से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो वह बोर्ड के ऑफिशियल नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं.

ऐसा रहा परीक्षा परिणाम
आठ विषयों की परीक्षा में 30797 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं. टीजीटी आर्ट्स में 12951 ने परीक्षा दी,1627 अभ्यर्थी पास टीजीटी मेडिकल में 4868 ने परीक्षा दी थी, 531 उत्तीर्ण उर्दू में 11 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, महज तीन पास हुए जेबीटी टेट के लिए 7052 ने परीक्षा दी थी, 1829 परीक्षार्थी पास टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा में 6048 शामिल हुए, 1035 पास भाषा अध्यापक के लिए 3854 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे, 395 ही पास हुए.


ऐसे देखें परीक्षा परिणाम
सबसे पहले वेबसाइट hpbose.org पर जाएं होमपेज पर दिख रहे TET NOV-2020 टैब पर क्लिक करें. इसके बाद टीईटी परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें एक नया पेज खुलेगा. अपने क्रेडेंशियल्स और लॉगिन में आंसर-की एंटर करें हिमाचल प्रदेश टीईटी परिणाम 2020 आ जाएगा. परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी निकाल लें.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Popular Posts

Weekly Updates

5/col-left/recent

Recent

► Govt Jobs updates

Recent Posts

4/footer/recent

Random Posts

4/footer/random

Current Affairs

15/col-right/random

$ok={Accept !} $days={7}

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

Ads Area

Advertisement