संवाद सहयोगी, चंबा : प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद नौकरी की आस लगाए बैठे बेरोजगार जेबीटी शिक्षकों के लिए खुशी का समाचार है। शिक्षा विभाग चंबा में 54 जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) के पदों को भरा जाएगा। इसके लिए शिक्षा उपनिदेशालय चंबा की ओर से अधिसूचना जारी कर दी है। 54 पदों में सबसे अधिक 20 पद जनरल कोटे से भरे जाएंगे। एससी के 10 एवं ओबीसी से भरे जाने वाले सात पद भी इसमें शामिल हैं।
प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि उपरोक्त पदों के लिए 23 व 24 फरवरी को काउंसलिग होगी। अभ्यर्थियों को रोजगार कार्यालय की ओर से कॉल लेटर जारी कर दिए गए हैं। निर्धारित तिथि पर दस्तावेज के साथ समय पर उपनिदेशक कार्यालय पहुंच जाएं। जिनको किसी कारणवंश कॉल लेटर नहीं मिल पाएं हैं, वे भी काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं।
------
इन पदों पर होगी भर्ती
रोस्टर,पदों की संख्या
जनरल,20
एसी,10
ओबीसी,08
जनरल ईडब्ल्यूएस,07
ओबीसी आइआडीपी,02
एससीआइआरडीपी,02
एसटी,02
एसटीआइआडीपी,01
एससीएफएफ,01
जनरल एफएफ,01
---------
शिक्षा विभाग चंबा में जेबीटी के 54 पद भरे जाएंगे। रोजगार कार्यालय की ओर से कॉल लेटर प्रेषित कर दिए हैं। जिन अभियर्थियों को कॉले लेटर प्रेषित किए गए हैं, वे निर्धारित तारीख को काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं।
-राजेश शर्मा उपनिदेशेक प्राथमिक शिक्षा चंबा।