हिमाचल राजकीय
अध्यापक संघ खंड नादौन की बैठक प्रधान रितेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में शिक्षा विभाग ने पैरा अध्यापकों और अनुबंध अध्यापकों से वेतन
रिकवरी के आदेशों पर रोष जताते हुए इस वर्ग को मानसिक तौर पर प्रताड़ित
करने का आरोप लगाया।
संघ ने इन आदेशों को शीघ्र वापिस लेने की मांग
की। बैठक में स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों के साथ भी आर्थिक एवं
मानसिक उत्पीड़न का आरोप सरकार पर लगाते हुए इन्हें विभाग में समायोजित कर
इन्हें चरणबद्ध ढंग से नियमित करने की मांग की।
संघ ने मांग उठाई कि पीटीए से अनुबंध पॉलिसी में जिन अध्यापकों को लाया गया है, उन्हें नियमों में छूट देकर एकमुश्त आधार पर नियमित किया जाए। बैठक में 10 सितंबर को सुंदरनगर में होने वाले संघ के राज्य स्तरीय चुनावों के लिए एक बार फिर वीरेंद्र चौहान को प्रदेशाध्यक्ष बनाने पर सहमति प्रकट की गई।
इस अवसर पर दिलेर सिंह जंबाल, अमित शर्मा, जोगिंद्र सिंह, रिपन परमार, सुनील कुमार, राजेश गौतम, अजय, कुलभूषण, हेम लाल, राकेश, अजय नंदा, विनय, नरेश, दिनेश, सज्जन कुमार, सुनील दड़ोच, मनोज, मनुज, नरेश आदि उपस्थित थे।
संघ ने मांग उठाई कि पीटीए से अनुबंध पॉलिसी में जिन अध्यापकों को लाया गया है, उन्हें नियमों में छूट देकर एकमुश्त आधार पर नियमित किया जाए। बैठक में 10 सितंबर को सुंदरनगर में होने वाले संघ के राज्य स्तरीय चुनावों के लिए एक बार फिर वीरेंद्र चौहान को प्रदेशाध्यक्ष बनाने पर सहमति प्रकट की गई।
इस अवसर पर दिलेर सिंह जंबाल, अमित शर्मा, जोगिंद्र सिंह, रिपन परमार, सुनील कुमार, राजेश गौतम, अजय, कुलभूषण, हेम लाल, राकेश, अजय नंदा, विनय, नरेश, दिनेश, सज्जन कुमार, सुनील दड़ोच, मनोज, मनुज, नरेश आदि उपस्थित थे।