; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे अंशकालीन जलवाहक के पद

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों में अंशकालीन जलवाहकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निदेशालय ने सभी जिला के प्रारंभिक व उच्च शिक्षा उप निदेशकों को 15 दिन के भीतर खाली पदों का ब्यौरा निदेशालय भेजने के निर्देश जारी कर दिए हैं। वर्तमान में प्रदेशभर के स्कूलों में अंशकालीन जलवाहकों के कई पद खाली पड़े हुए हैं।
शिक्षा विभाग ने इस साल अंशकालीन जलवाहकों की भर्ती के लिए नियमों में कुछ बदलाव भी किया है। स्कूल के लिए जमीन दान देने वालों तथा ऐसे बेरोजगार जिनकी दूरी स्कूल से सबसे कम होगी उनको अंशकालीन जलवाहक के चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। विभाग ने 30 अंक का एक खाका तैयार किया है। जिसके तहत उम्मीदवार की श्रेणी समेत स्कूल से दूरी के आधार पर अंक निर्धारित कर रखे हैं। स्कूल से डेढ़ किलोमीटर की दूरी वाले अभ्यर्थी को पांच अंक मिलेंगे। इसी तरह दो किलोमीटर की दूरी तक चार अंक, तीन किलोमीटर की दूरी तक तीन अंक, चार किलोमीटर की दूरी तक दो अंक तथा स्कूल से पांच किलोमीटर तक की दूरी वाले अभ्यर्थी को एक अंक मिलेगा। स्कूल के लिए जमीन दान में देने वाले उम्मीदवार को पांच अंक अलग से रखे गए हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले उम्मीदवार के लिए भी पांच अंक हैं। ऐसे बेरोजगार जिनके घर से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं है ऐसे उम्मीदवार को भी पांच अंक प्रदान दिए जाएंगे। फील्ड से खाली पदों का ब्यौरा मागा गया है : वर्मा
प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक पीसी वर्मा का कहना है कि अंशकालीन जलवाहकों के पदों का ब्यौरा फील्ड से मांगा गया है। जल्दी औपचारिकताएं पूरी कर सूची निदेशालय भेजी जाएगी।
'प्रदेश में रिक्त पड़े अंशकालीन जलवाहकों के पदों को भरने का विभाग ने निर्णय लिया है। प्रदेश के सभी शिक्षा उप निदेशकों को 15 दिन के भीतर इसकी औपचारिकता पूरी कर निदेशालय को सूची भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं।'

दिनकर बुराथोकी, उच्च शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news