; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

सरकारी शिक्षकों को अपने स्कूलों पर भरोसा

 जागरण संवाददाता, हमीरपुर : बात भरोसे के उदाहरण और इच्छाशक्ति की है। साक्षरता और शिक्षा के लिए जाने जाते हमीरपुर जिले के बिझड़ी खंड में सरकारी शिक्षकों ने अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाना शुरु कर दिया है। संभव है, इस पहल से अब सरकारी स्कूलों के दिन भी बहुरने शुरु हों।

बिझड़ी खंड के सरकारी स्कूलों में तैनात 37 प्राथमिक शिक्षकों ने अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिल करवा नई पहल की शुरुआत की है। ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के बच्चे भी बड़ी संख्या में दाखिल करवाए हैं। सरकारी स्कूलों में गिरते शिक्षा के स्तर को देखते हुए सरकार पहले ही कह चुकी है कि सभी शिक्षक जो सरकारी स्कूलों में कार्यरत हैं वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाएं। शिक्षकों की इस पहल को शिक्षा विभाग ने भी सराहा है। साथ ही शेष शिक्षकों को भी प्रेरित करने के लिए प्रयास किया जाएगा। वहीं पैरवीं के शिक्षक अजय कुमार व बड़सर के अरुण कुमार की बेटी ने सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए पांचवीं कक्षा में खंडस्तर पर प्रथम स्थान झटकने के साथ नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है।
-----------
इन शिक्षकों ने सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाए बच्चे
विजय कुमार (रोपड़ी), सुरेंद्र कुमार व रेखा कुमारी (समताना खुर्द), योग राज (गारली), अनिल (जबली), मनोहर लाल (जबली), चौकस राम (धंगोटा), रविंद्र (खज्जियां), अनु शर्मा (कुर्याह), पावन कुमार (महारल), सुरजीत पाल (धबीरी), कुलवंत ठाकुर (समैला), राज कुमारी (बि‌र्स्वी बल्याह), सरोती देवी (रोपा राजपूतां), विजय कुमार (कड़साई), सागरी देवी (चकडाढ), रमन बाला (जनेहन), राकेश कुमार (चोआ), अरुण कुमार व इन्दु बाला (बड़सर), रवि कुमार व तिलक राज (भकरेड़ी), प्रवीण कुमारी (ठाणा), विजय कुमार (कुन्हानी), किरण बाला (कठियाना), सुरजीत कुमार (अंबोटा), सीमा देवी (लोहारली), नीना कुमारी (फगोटी), राज कुमार व प्यार चंद (कृष्णानगर), संजीव कुमार (दलचेहड़ा), अजय कुमार (पैरवीं), संजय कुमार (वयाड़), दीपक शर्मा (घंघोट), प्रेम सिंह (घुमारवीं), वीना कुमारी (कच्छवीं), सुनीता कुमारी (समन कोठी), सुरेंद्र कुमार (राईयां), विजय कुमार (कड़साई) व पवन कुमार (ज्योली देवी) शामिल हैं।
------
शिक्षकों का उत्साह बढ़ाने के लिए भेजे प्रेरणा पत्र

शिक्षकों का उत्साह बढ़ाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बिझड़ी महेंद्र जसवाल व खंडस्रोत समन्वयक विजय हीर ने प्रेरणा पत्र केंद्रीय मुख्य शिक्षकों के माध्यम से भेजे हैं। बकौल विजय हीर, बिझड़ी खंड में तैनात 262 में से 163 शिक्षकों के बच्चे उच्च शिक्षा पूरी कर चुके हैं या कोर्स व नौकरी आदि कर रहे हैं जबकि 22 शिक्षकों के बच्चों की आयु अभी स्कूल के योग्य नहीं हुई है जबकि कुछ शिक्षक अविवाहित भी हैं। शिक्षकों के बच्चों के सरकारी स्कूलों में दाखिल होने से पढ़ाई में भी गुणवत्ता बढ़ेगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news