; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षक उत्तरदायी नहीं

 संवाद सूत्र, अम्ब : शिक्षक महासंघ जिला ऊना ने खराब परिणामों के लिए अध्यापकों को जिम्मेवार ठहराने को गलत करार दिया है। महासंघ के प्रधान सुधीर गौतम, महासचिव सुशील मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष संजीव चौधरी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य नरेश शर्मा, चमन लाल, राकेश कुमार, मोती लाल, राज कुमार, अरुण धीमान, सुरिन्द्र कुमार, राकेश शर्मा, भजन लाल सहित संघ के समस्त सदस्यों ने बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर शिक्षकों पर की जाने वाली किसी भी प्रकार की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि खराब परीक्षा परिणाम के लिए केवल शिक्षक नहीं बल्कि खराब परीक्षा परिणाम के लिए सरकारी नीतियां भी उत्तरदायी है। पहली से आठवीं कक्षा तक नो रिटेंशन पॉलिसी भी इसका एक बड़ा कारण है। समय पर पाठय पुस्तकों का उपलब्ध न होना, विद्यालयों में प्रशासनिक कर्मचारियों का अभाव, सभी कार्यों अध्यापकों से करवाना, जनगणना, चुनाव कार्य, आर्थिक सर्वे व स्थानांतरण नीति भी इसके लिए उत्तरदायी है, जो अध्यापक कठिन क्षेत्रों में कार्यरत हैं उन्हें निर्धारित कार्यकाल पूर्ण होने पर भी स्थानांतरित नही किया जाता। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से अध्यापकों की भर्ती न होना, एक ही पद पर कार्यरत अध्यापकों को अलग-अलग वेतनमान देना। सरकार कोई भी निर्णय से पहले सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखें एवं अध्यापकों को अध्यापन का कार्य ही करने दें।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news