; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

डीएलएड सीईटी के लिए इस तारीख तक करें आवेदन

हिमाचल के 12 डाइट संस्थानों और 29 निजी शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2016-18 में दो वर्षीय डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजूकेशन) में प्रवेश के लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सीईटी (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 24 जून तक इसके लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। दस जुलाई को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में टेस्ट लिया जाएगा।

अभ्यर्थी डीएलएड सीईटी-2016 के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए सामान्य जाति वर्ग के लिए 600 रुपये फीस निर्धारित की गई है, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और फिजिकली हैंडीकैप अभ्यर्थियों को 400 रुपये शुल्क देना होगा।

उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 10 जुलाई को बोर्ड डीएलएड सीईटी-2016 लेगा। इसके लिए 24 जून तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में सुबह दस से एक बजे तक ली जाएगी। इससे संबंधित पूरी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर डाल दी गई है।

अब होता है डीएलएड का कोर्स
प्राथमिक अध्यापक के लिए पहले एक वर्षीय जेबीटी कोर्स करवाया जाता था, लेकिन पिछले शैक्षणिक सत्र से प्राथमिक टीचर बनने के लिए दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजूकेशन का कोर्स करवाया जा रहा है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news