सरकार ने बीए, बीएससी, बीएड व टेट पास रखी है शर्त, निदेशालय ने शिक्षा विभाग से मांगा ब्योरासंवाद सहयोगी, चंबा : जिला में पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके जेबीटी शिक्षक टीजीटी बनेंगे। इसके लिए सरकार ने बीए, बीएससी, बीएड व टेट पास शर्त रखी है।
निदेशालय ने शिक्षा विभाग से उन सभी जेबीटी शिक्षकों का ब्योरा मांगा है जो सरकार द्वारा निर्धारित शर्तो को पूरा करते हैं। शिक्षा विभाग ने इसकी जानकारी सभी शिक्षा खंड अधिकारियों व स्कूल प्रभारियों को पत्र के माध्यम से दे दी है ताकि जेबीटी शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा मिल सके। जो जेबीटी शिक्षक सरकार की शर्तों को पूरा करते हैं वे पांच जुलाई तक अपने सभी दस्तावेज, सत्यापित फोटो शिक्षा विभाग के कार्यालय में जमा करवाएं ताकि शिक्षा निदेशालय को रिपोर्ट भेजी जा सके। शिक्षा निदेशालय द्वारा 15 जुलाई को जेबीटी से टीजीटी बनाए जाने वाले शिक्षकों की सूची बनाई जाएगी। पदोन्नति के लिए सभी संकाय के जेबीटी शिक्षकों को पदोन्नत किया जाएगा।
............
जिला चंबा में बीए, बीएससी, बीएड, टेट पास व पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके जेबीटी शिक्षकों को पदोन्नत किया जाएगा। इसके लिए सभी शिक्षा खंड अधिकारियों व स्कूल प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे उक्त शर्तों को पूरा करने वाले जेबीटी शिक्षकों की सूची शिक्षा विभाग के कार्यालय में जमा करवाएं।
बलजीत ¨सह ठाकुर, उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा चंबा।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC