; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

कुल्लू में भरे जाएंगे टीजीटी आ‌र्ट्स के 212 पद

संवाद सहयोगी, कुल्लू : एलीमेंटरी शिक्षा विभाग कुल्लू ने सभी वर्गों के स्नातक अध्यापकों के पदों पर बैचवाइज साक्षात्कार के लिए तिथियां घोषित कर दी है। टीजीटी आ‌र्ट्स के साक्षात्कार 14 जुलाई, टीजीटी नॉन मेडिकल के 15 जुलाई और टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार 16 जुलाई को होंगे। ए
लीमेंटरी शिक्षा विभाग ने रोजगार कार्यालय से जारी सूची के अनुसार सभी उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भी जारी कर दिए हैं। बावजूद इसके अगर किसी पात्र उम्मीदवार को बुलावा पत्र नहीं मिला है तो वह सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है। एलीमेंटरी शिक्षा विभाग के उपनिदेशक कुलवंत ¨सह पठानिया ने बताया कि बैचवाइज भर्ती के तहत टीजीटी आ‌र्ट्स के 212, टीजीटी नॉन मेडिकल के 137 व मेडिकल के 23 पदों पर भर्ती की जाएगी। हर वर्ग के लिए अलग-अलग बैच हैं। जिसके अनुसार ही पात्र उम्मीवारों की छंटनी की जाएगी। टीजीटी आ‌र्ट्स में अनारक्षित 166, बीपीएल 41, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के लिए पांच पद हैं। जबकि नॉन मेडिकल में अनारक्षित 108, बीपीएल 26 व वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के लिए तीन पद हैं। मेडिकल के लिए अनारक्षित 19, बीपीएल के चार पद हैं। उपरोक्त पदों के लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में में साक्षात्कार लिए जाएंगे। पठानिया ने बताया कि सभी वर्गों के लिए स्नातक अध्यापकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news