राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश मंत्रिमंडल की सोमवार को हुई बैठक में
सोमवार को विभिन्न विभागों में 600 पद भरने की मंजूरी दी गई। इस बार शिक्षा
व आयुर्वेद महकमों में सबसे अधिक नौकरियां देने की मंजूरी दी है। शिक्षा
विभाग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक व आइटी के 300 पद भरने का निर्णय लिया
गया। आयुर्वेद विभाग में अनुबंध आधार पर आयुर्वेद फार्मासिस्टों के 150 पद
भरने की मंजूरी प्रदान की।
बैठक में अनुबंध आधार पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के 100 पद भरने पर मुहर लगी। इन पदों में 50 प्रतिशत सीधी भर्ती व 50 प्रतिशत बैचवाइज भरे जाएंगे। आयुर्वेदिक विभाग में रोगी कल्याण समिति द्वारा अनुबंध आधार पर कार्यरत सात आयुर्वेदिक चिकित्सकों की सेवाएं नियमित करने की स्वीकृति प्रदान की। प्रशासनिक सेवाओं में बीडीओ श्रेणी के पाच एक्स काडर पदों को सृजित करने, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सीधी भर्ती के तहत स्टेनो-टाइपिस्ट के दो पद भरने, किन्नौर जिला के पूह स्थित एडीएम कार्यालय में रिक्त पद भरने, सीधी भर्ती से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में जिला निरीक्षक का एक पद को भरने, उच्च शिक्षा विभाग में चालकों के सात पद भरने, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग में स्वीपर-कम-चपरासी के पाच पद सृजित करने को स्वीकृति दी गई।
प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक सूचना प्रौद्योगिक का एक पद व एनआइसी में आउटसोर्सिग द्वारा सिस्टम एनालिस्ट का एक पद भरने और उद्योग विभाग में अनुबंध आधार पर प्रबंधक के दो पद भरने का निर्णय लिया गया।
सरकारी नियंत्रण में आया विशिष्ठ संस्कृत विद्यापीठ
मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री की अगस्त 2015 में की घोषणाओं के अनुरूप शिमला जिले की ठियोग तहसील में श्री विशिष्ठ संस्कृत विद्यापीठ को सरकारी नियंत्रण में लेने का निर्णय लिया। अनुबंध आधार पर संस्कृत महाविद्यालयों में आचार्यो के नौ पद भरने की भी स्वीकृति प्रदान की गई।
कागड़ा, हरोली, पधर व बद्दी में उप रोजगार कार्यालय
शिमला जिले के मतियाना में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंडल के सृजन और झडूत्ता में उप मंडलाधिकारी कार्यालय सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। कागड़ा, ऊना जिले के हरोली, मंडी के पधर व सोलन जिले के बद्दी उप रोजगार कार्यालय और कुल्लू के गाहर जाच्छ गडासा मेला को जिलास्तरीय दर्जा प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
ज्वालाजी मंदिर न्यास के अधीन होगा टेढ़ा मंदिर
टेढ़ा मंदिर को ज्वालाजी मंदिर न्यास के तहत लेने का निर्णय लिया गया। कागड़ा जिले के चचिया, मंडी जिले के सयांज बागरा व पंडोह के पशु औषधालयों को पशु अस्पतालों में आवश्यक स्टाफ सहित स्तरोन्नत करने, मंडी के संधोल स्थित केंद्रीय विद्यालय संगठन को पट्टे पर भूमि उपलब्ध करवाने और स्थानीय क्षेत्र अधिनियम 2010 के तहत हिमाचल प्रदेश माल प्रवेश कर की कर अनुसूची में संशोधन करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
बैठक में अनुबंध आधार पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के 100 पद भरने पर मुहर लगी। इन पदों में 50 प्रतिशत सीधी भर्ती व 50 प्रतिशत बैचवाइज भरे जाएंगे। आयुर्वेदिक विभाग में रोगी कल्याण समिति द्वारा अनुबंध आधार पर कार्यरत सात आयुर्वेदिक चिकित्सकों की सेवाएं नियमित करने की स्वीकृति प्रदान की। प्रशासनिक सेवाओं में बीडीओ श्रेणी के पाच एक्स काडर पदों को सृजित करने, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सीधी भर्ती के तहत स्टेनो-टाइपिस्ट के दो पद भरने, किन्नौर जिला के पूह स्थित एडीएम कार्यालय में रिक्त पद भरने, सीधी भर्ती से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में जिला निरीक्षक का एक पद को भरने, उच्च शिक्षा विभाग में चालकों के सात पद भरने, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग में स्वीपर-कम-चपरासी के पाच पद सृजित करने को स्वीकृति दी गई।
प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक सूचना प्रौद्योगिक का एक पद व एनआइसी में आउटसोर्सिग द्वारा सिस्टम एनालिस्ट का एक पद भरने और उद्योग विभाग में अनुबंध आधार पर प्रबंधक के दो पद भरने का निर्णय लिया गया।
सरकारी नियंत्रण में आया विशिष्ठ संस्कृत विद्यापीठ
मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री की अगस्त 2015 में की घोषणाओं के अनुरूप शिमला जिले की ठियोग तहसील में श्री विशिष्ठ संस्कृत विद्यापीठ को सरकारी नियंत्रण में लेने का निर्णय लिया। अनुबंध आधार पर संस्कृत महाविद्यालयों में आचार्यो के नौ पद भरने की भी स्वीकृति प्रदान की गई।
कागड़ा, हरोली, पधर व बद्दी में उप रोजगार कार्यालय
शिमला जिले के मतियाना में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंडल के सृजन और झडूत्ता में उप मंडलाधिकारी कार्यालय सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। कागड़ा, ऊना जिले के हरोली, मंडी के पधर व सोलन जिले के बद्दी उप रोजगार कार्यालय और कुल्लू के गाहर जाच्छ गडासा मेला को जिलास्तरीय दर्जा प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
ज्वालाजी मंदिर न्यास के अधीन होगा टेढ़ा मंदिर
टेढ़ा मंदिर को ज्वालाजी मंदिर न्यास के तहत लेने का निर्णय लिया गया। कागड़ा जिले के चचिया, मंडी जिले के सयांज बागरा व पंडोह के पशु औषधालयों को पशु अस्पतालों में आवश्यक स्टाफ सहित स्तरोन्नत करने, मंडी के संधोल स्थित केंद्रीय विद्यालय संगठन को पट्टे पर भूमि उपलब्ध करवाने और स्थानीय क्षेत्र अधिनियम 2010 के तहत हिमाचल प्रदेश माल प्रवेश कर की कर अनुसूची में संशोधन करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC