हिमाचल के दो हजार से
अधिक ट्रेंड ग्र्रेजुएट शिक्षकों (टीजीटी) के वेतन में एक हजार रुपये से
अधिक की कटौती कर दी गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पे फिक्सेशन के
नए आदेश जारी किए हैं।
सभी जिला उपनिदेशकों और स्कूल प्रिंसिपलों से
दिसंबर 2014 से अगस्त 2015 के बीच में नियमित हुए सभी टीजीटी का रिकॉर्ड भी
तलब कर लिया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने न्यूनतम पे बैंड को 14430
रुपये की बजाय अब 13900 रुपये तय किया है।
ऐसे में 2014-15 के दौरान नियमित होने वाले शिक्षकों को अगस्त महीने से पहले मिल रहे वेतन से कम वेतन मिलेगा। साल 2016 में नियमित हुए शिक्षकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इन्हें पहले ही 13900 के पे बैंड पर फिक्स किया गया है।
ऐसे में 2014-15 के दौरान नियमित होने वाले शिक्षकों को अगस्त महीने से पहले मिल रहे वेतन से कम वेतन मिलेगा। साल 2016 में नियमित हुए शिक्षकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इन्हें पहले ही 13900 के पे बैंड पर फिक्स किया गया है।