; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की कमी दूर न हुई तो सड़क पर उतरेंगे

ब्यूरो/अमर उजाला/ऊना कुटलैहड़ विस क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ में सरकार ने यदि शिक्षकों की कमी को दूर नहीं किया, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। विधायक कंवर सोमवार को घरवासड़ा हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एडीएम राजेश मारिया से मिले।
उन्होंने एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा।
उन्होंने कहा कि बंगाणा मुख्यालय में चिकित्सकों और पानी की कमी को लेकर संघर्ष किया है और अब शिक्षकों की कमी का मसला ऊना मुख्यालय आकर उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह स्वयं शिक्षामंत्री हैं और शर्म की बात है कि हाई स्कूल में एक शिक्षक 49 बच्चों को पढ़ा रहा है। कंवर ने कहा कि अभिभावक बच्चों को दूसरे स्कूलों में पलायन करने के बारे में सोचने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने शिक्षकों की कमी को पूरा नहीं किया, तो संघर्ष किया जाएगा। क्षेत्र के लोगों को लेकर सरकार के भेदभाव रवैये को लेकर सड़क पर उतरकर आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन वर्ष हमने क्षेत्र की आवाज उठाई, लेकिन कुछ स्वार्थी कांग्रेसी नेताओं ने विकास में रोड़ा अटकाया, तो वहीं कुछ ने डराने-धमकाने का ही काम किया है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह कुटलैहड़ में  बड़ी-बड़ी बातें कर गए और आज कुटलैहड़ को दरकिनार किया जा रहा है।

स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, अस्पताल में डॉक्टर नहीं, हैंडपंप में पानी नहीं, आईपीएच के पास कर्मचारी नहीं और पीडब्लूडी के पास सड़कों को दुरुस्त करने का समय नहीं है। ऐसे में सरकार बताए कि कैसे कुटलैहड़ आगे बढ़ेगा? उन्होंने कहा कि भाजपा शासन के दौरान हमने विकास को आगे बढ़ाया था। अब दोबारा भाजपा सरकार आने पर जनता के काम किए जाएंगे। कंवर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के खिलाफ अब हर मसले पर मोर्चा खोला जाएगा। इस अवसर पर मंडल महामंत्री तरसेम शर्मा, चरणजीत, शेषण ठाकुर, ज्योति प्रकाश, सुरेंद्र हटली, देसराज, केवल सिंह, सुखदेव सिंह, रामहली, सुदीक मुहम्मद, परवेश शर्मा, जट्टू खान, अशोक कुमार सहित मोहनलाल आदि उपस्थित रहे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news