; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

चार सितंबर को 13 हजार अभ्यर्थी देंगे अध्यापक पात्रता परीक्षा

ब्यूरो/अमर उजाला, धर्मशाला हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से चार सितंबर को लिए जाने वाले टेट (अध्यापक पात्रता परीक्षा) में 13 हजार से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। दो सत्रों में चार सितंबर को होने वाले टेट के लिए बोर्ड ने रोलनंबर जारी कर दिए हैं। तीन चरणों में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा के पहले चरण में जेबीटी और शास्त्री टेट लिया जाएगा।

इसके लिए बोर्ड ने बाकायदा प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड से टेट-2016 के लिए जेबीटी से कुल 9398 आवेदन आए हैं। इनमें 8535 आवेदन सही हैं, जबकि 863 आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। शास्त्री टेट के लिए कुल 4234 आवेदनों में से 361 रद्द हो गए हैं।

इसमें जेबीटी की परीक्षा प्रदेश भर के 49 परीक्षा केंद्रों में सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक ली जाएगी, जबकि शास्त्री टेट की 48 परीक्षा केंद्रों में दो से साढ़े चार बजे तक होगी। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर दिए गए टेट-2016 लिंक पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news