संवाद सहयोगी, बिलासपुर : जिला बिलासपुर के टीजीटी के लिए काउंसि¨लग छह से
13 सितंबर तक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक कार्यालय बिलासपुर में होगी।
प्रारम्भिक शिक्षा के उपनिदेशक अमर ¨सह ठाकुर ने बताया कि कांउसि¨लग के लिए
संबंधित रोजगार कार्यालय के अभ्यर्थियों के नाम प्रायोजित कर दिए गए हैं।
कांउसिं¨लग की प्रक्रिया छह से 13 सितंबर के मध्य उप निदेशक प्रारंभिक
शिक्षा बिलासपुर के कार्यालय में होगी। अधिक जानकारी कार्यालय के दूरभाष
नंबर 01978 222589 व विभाग की वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है।