; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

मंडी: शिक्षकों के बैचवाइज 465 पदों को भरने की प्रक्रिया हुई शुरू

हिमाचल प्रदेश में बैचवाईज नियुक्ति का इंतजार कर रहे प्रशिक्षित शिक्षकों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर में बैचवाइज शिक्षकों के 465 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.


सीएम के गृह जिला मंडी में भी शिक्षा विभाग ने अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी कर दिए हैं. मंडी में 11 और 12 सितंबर को टीजीटी आर्टस, 13 सितंबर को टीजीटी नॉन मेडिकल और 14 सितंबर को टीजीटी मेडिकल की काउंसिलिंग की जाएगी.

उच्च शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि इन सभी की काउंसलिंग के दौरान डाक्युमेंट वैरिफिकेशन होगी और मैरिट बनाकर शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएगी, जहां से नियुक्तियों के आदेश जारी होंगे.

बता दें कि मंडी जिला में मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की संख्या 752 है. इन स्कूलों में 300 से अधिक शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं. हालांकि, कमीशन के आधार पर हाल ही में नियुक्तियां हुई हैं और उससे मंडी जिला को 100 नए शिक्षकों की सौगात मिलने जा रही है, लेकिन अभी इनकी तैनाती के आदेश आना बाकी है. यह आदेश आने के बाद जिला में रिक्त पदों की संख्या 200 के करीब रह जाएगी. वहीं बैचवाइज नियुक्तियां हो जाने से खाली पदों की संख्या नाममात्र की रहने की उम्मीद है.

सीएम ने दिए हैं सख्त आदेश
उच्च शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि अधिकतम डेढ़ महीने में यह सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी ताकि शिक्षकों के खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जा सके. उन्होंने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के उन्हें सख्त निर्देश प्राप्त हुए हैं कि इन पदों को जल्द से जल्द भरा जाए, ताकि शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके.

बता दें कि बैचवाइज, जो 465 पद भरे जाने हैं, यह प्रदेश स्तर पर बनने वाली मैरिट के आधार पर भरे जाएंगे और इनमें आर्टस के 292, नॉन मेडिकल के 107 और मेडिकल के 66 पद शामिल हैं. इन शिक्षकों को वहां नियुक्ति दी जाएगी, जहां पर शिक्षकों की अधिक कमी चली हुई है.

UPTET news