; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे 151 पद, सीएम वीरभद्र सिंह ने दी मंजूरी

शिमला.राज्य सरकार प्रदेश के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों के 151 पदों को भरेगी। बुधवार को आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने की। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत आयुर्वेद विभाग में तैनात 126 डाॅक्टरों को नियमित करने का निर्णय लिया है। इन डाॅक्टरों की तैनाती विभाग में अनुबंध आधार पर की गई थी।

बता दें कि पिछले 5 सालों से ये डाॅक्टर प्रदेश की विभिन्न पीएचसी व सीएचसी में तैनात किया गया था। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत केंद्र सरकार ने एक छत्त के नीचे मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं देने के मकसद से इन डाॅक्टरों की तैनाती की थी। देश के अन्य राज्यों में भी इसी प्रोजेक्ट के तहत डाॅक्टर तैनात किए गए थे। इन डाॅक्टरों की सेवाओं को नियमित करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बना है। जहां पांच साल के कार्यकाल के बाद इन डाक्टरों की सेवाओं को नियमित कर दिया गया है।
सरकार ने पूरी की मांग
हिमाचल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी संगठन के अध्यक्ष डाॅ. दिनेश कुमार ने कहा कि इस मामले को चार बार मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष उठाया था। हिमाचल आयुर्वेदिक चिकित्सा संगठन ने सरकार से मांग की थी कि डाॅक्टरों की सेवाओं को नियमित किया जाए। संगठन ने मंत्रिमंडल में लिए इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, आयुर्वेद मंत्री कर्ण सिंह, प्रधान सचिव आयुर्वेद निशा सिंह, निदेशक डाॅ. आरके परूथी, व एसीएस श्रीकांत बाल्दी का आभार व्यक्त किया है।
किस विभाग में भरे जाएंगे कितने पद
मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार वन विभाग में 108 पद मल्टी पर्पज वर्करों के भरे जाएंगे। इन पदों को अनुबंध आधार पर भरा जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग में 8 पद ऑफिस असिस्टेंट के भरने को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इसके अलावा नगर निगम शिमला के मार्डन कुड़ा सयंत्र के 8 पद वेटनरी ऑफिसर के भरे जाएंगे इसके अलावा 8 पद पैरा वेटनरी की भी भरी जाएगी। राज्य चुनाव विभाग में अनुबंध आधार पर 7 पद जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के भरने को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट ने प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग में 4 और 3 पद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के भरे जाएंगे। अनुबंध आधार पर इन पदों को भरा जाएगा।
डिप्टी डायरेक्टर के पद भरने की दी मंजूरी
पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज में डिप्टी डायरेक्टर के पद को सृजित कर इसे भरने को भी मंजूरी दी गई है। हॉस्पिटेलिटी व प्रोटोकॉल विभाग में दो पद क्लर्क के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। राजकीय महाविद्यालय जुखाला जिला बिलासपुर में एसएलए व जेएलए के एक एक पद सृजित किए गए हैं। भोरंज कॉलेज में एक पद सीनियर असिस्टेंट नियमित आधार पर व एक पद जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे।
चौपाल में डिग्री महाविद्यालय खोलने को मंजूरी
राज्य सरकार ने चौपाल में डिग्री काॅलेज खोलने के शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सरकार ने नौराहधार तहसील के पटवार वृत्त चारना, ददाहू तहसील के पटवार वृत्त खाला क्यार, भाटगढ़, कोटी धीमन व जारंग आैर चंबा जिले के विकास खण्ड मैहला को दुर्गम क्षेत्र सब-कैडर में शामिल करने को अपनी मंजूरी प्रदान की।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news