; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हिमाचल गैर शिक्षक संघ की बैठक में 11 सूत्रीय मांग पत्र पर हुई चर्चा

हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ जिला इकाई की जेसीसी की बैठक डिप्टी डायरेक्टर(हायर) सोमदत सांख्यान से उनके कार्यालय में हुई। इसमें हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महासचिव जितेंद्र राणा भी मौजूद थे।
गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के महासचिव संतोष शर्मा ने यहां जारी प्रेस बयान में बताया कि गैर शिक्षक कर्मचारी कि बैठक में 11 सूत्रीय मांग पत्र पर शिक्षा उपनिदेशक से चर्चा हुई। जिन में से कुछ मांगों को उन्होंने मौके पर ही निपटा दिया और कहा कि शेष मांगों को चरणबद्ध तरीके से मान लिया जाएगा, जो मांगे शिक्षा निदेशक स्तर की हैं, उन्हें शिक्षा निदेशालय को तुरंत कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। पदाधिकारियों ने जेसीसी की बैठक बुलाने तथा मांगों को मानने के लिए डिप्टी डायरेक्टर का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिला प्रधान राकेश ढटवालिया, वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार, उपप्रधान अश्वनी ठाकुर, लाल सिंह, नवनीत शर्मा, मुख्य संगठन सचिव नवीन शर्मा, राज्य उपप्रधान सुरेश कुमार, राज्य संगठन सचिव अविनाश शर्मा, शहरी इकाई के महासचिव राकेश कुमार दत्ता, सुजानपुर के प्रधान मदन लाल, नादौन से मनोज कुमार जंबाल, बिझड़ी से संदीप शर्मा, भोरंज से प्रवीण कुमार महासचिव प्रवीण शर्मा भी मौजूद थे।

UPTET news