; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

पीजी में भी लागू होगा रूसा, जल्द जारी होगी नोटिफिकेशन

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय यूजी में रूसा के तहत सीबीसीएस लागू करने के बाद अब पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (पीजी) में भी नए सिस्टम को लागू करने की तैयारी करने जा रहा है। जल्द इसका प्रारूप तय करने के लिए विश्वविद्यालय में अहम बैठक होगी।
इसमें सभी विभागाध्यक्ष और संकाय के अधिष्ठाताओं की बैठक इसी माह बुलाने की तैयारी है।
जिसमें पीजी में च्वायस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) को लागू करने से संबंधित हर पहलू पर चरचा होनी है। अगले साल जून से नया सिस्टम लागू करने की तैयारी है। इतना जरूर है कि इस बार एचपीयू पीजी में यूजी में रूसा सीबीसीएस की तरह से प्रयोग किसी सूरत में नहीं करेगा। विश्वविद्यालय सिर्फ और सिर्फ यूजीसी के तय मानकों और डाक्यूटमेंट के मुताबिक ही पीजी में रूसा लागू होगा। ताकि पूरे देश भर में कोर्स और डिग्री में एकरूपता बनी रहे।

छात्रों को यूजी की तरह से डिग्री मान्यता को लेकर और आगे की पढ़ाई के लिए अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश में कोई दिक्कत पेश न आए। इस बैठक में ही पीजी के सभी डिग्री कोर्स के सिलेबस को तैयार करने को लेकर डीन और विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा सकते हैं। एचपीयू में वर्तमान में करीब 20 पीजी डिग्री कोर्स पढ़ाई जा रहे हैं। इन कोर्स में रूसा के तहत सीबीसीएस लागू किया जाना प्रस्तावित है।

जल्द बुलाई जाएगी विभागाध्यक्ष व डीन की बैठक
प्रति कुलपति प्रो. राजिंद्र सिंह चौहान ने माना कि यूजी के बाद अब पीजी कक्षाओं में भी यूजीसी के तय डाक्यूमेंट और दिशा निर्देशों के मुताबिक रूसा सीबीसीएस लागू करने की तैयारी है। इसी माह इस पर फैसला लेने और चरचा कर प्रारूप तैयार करने को लेकर पहली बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें यूजीसी को पूरी तरह से फॉलो किया जाएगा।

2013 से लगातार टाला जाता रहा है मामला
एचपीयू ने यूजी में 2013 में रूसा लागू किए जाने के एक साल बाद 2014 से ही पीजी में रूसा लागू किए जाने की तैयारी शुरू कर दी थी, मगर एचपीयू के शिक्षकों और शिक्षक संघों द्वारा, विभागों में चल रही शिक्षकों की कमी, और संभावित बर्क लोड बढ़ने से छात्रों के लिए मुश्किलें खड़ी होने का हवाला देकर इसे 2016 जून पहले बैच के पास आउट होने तक टाल दिया था। अब जबकि पहला यूजी रूसा सीबीसीएस का बैच पास आउट हो चुका है, तो अब जून 2017 माह से नया सिस्टम पीजी में लागू करने की तैयारी है।

एचपीयू में पीजी में पहले से है सेमेस्टर सिस्टम
विश्वविद्यालय में पीजी में सीबीसीएस को लागू करने में यूजी कोर्स से कम परेशानी आएगी, चूंकि इसमें पहले से सेमेस्टर सिस्टम है। पीजी कोर्स में सिलेबस में बदलाव, मार्किंग के तरीके, प्राप्तांक प्रतिशतता की जगह क्रेडेट्स ले लेगा और इंटरनल असेसमेंट, थ्योरी मार्क्स व ग्रेड आदि का सिस्टम तय होना है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news