; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षक का नियोजन रद्द

सहरसा। गलत व अवैध अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रही टोला दुम्मा के शिक्षक सीताराम यादव का नियोजन पंचायत नियोजन इकाई ने रद्द कर दिया है।

शिक्षक श्री यादव ने वर्ष 2008 में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर ओकाही पंचायत में नियोजित हो एनपीएस रही टोला दुम्मा में योगदान लिया था। पंचायत सचिव सह नियोजन इकाई ग्राम पंचायत ओकाही द्वारा 9.11.2016 को जारी पत्र में कहा गया है कि नियोजन के समय शिक्षक सीताराम यादव द्वारा समर्पित अनुभव प्रमाण पत्र को विभाग द्वारा गठित अधिकारियों की जांच टीम ने फर्जी करार दिया है। जांच के दौरान वर्ष 2008 में जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम समन्वयक, बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा निर्गत उक्त अनुभव प्रमाण पत्र गलत व अवैध पाया गया। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कोसी प्रमंडल सहरसा के ज्ञापांक 1959 नि दिनांक 30.9.16 के आलोक में ओकाही पंचायत के पंचायत सचिव सह नियोजन इकाई द्वारा वर्ष 2008 में सीताराम यादव का किये गये नियोजन को रद्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि फर्जी अनुभव प्रमाण पर भले ही एक शिक्षक का नियोजन रद्द कर दिया गया। लेकिन आज भी दर्जनों की संख्या ऐसे शिक्षक कार्यरत हैं जिनकी बहाली फर्जी प्रमाण पत्र पर हुई है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news