; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

अपात्र अध्यापक को आइआरडीपी सूची से हटाया

सहयोगी, सरकाघाट : धर्मपुर उपमंडल की सधोट पंचायत में आइआरडीपी प्रमाणपत्र में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। उपमंडल अधिकारी ने जांच के बाद अपात्र व्यक्ति को आइआरडीपी सूची से हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

विजय कुमार पुत्र वीरबल निवासी गांव रोसो भ्राड़ी में शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल चलाते थे। उनकी पत्नी इसी स्कूल में शिक्षिका थी। विजय कुमार के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। उनकी मासिक आय लाखों रुपये बनती है। इसके बावजूद संबंधित पंचायत प्रधान व सचिव ने विजय कुमार को आइआरडीपी श्रेणी में डालकर प्रमाणपत्र जारी कर दिया था। इसके बाद विजय कुमार ने इस प्रमाणपत्र से टीजीटी आ‌र्ट्स की नौकरी हथिया ली है। वर्तमान में कांगो का गैहरा स्कूल में तैनात हैं। आरटीआइ से ली गई सूचना के आधार पर इसका खुलासा हुआ है। इसकी शिकायत प्रशासन को मिलने के बाद बीडीओ व एसडीएम किशोरी लाल ने पंचायत से प्रमाणपत्र जारी करने पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। एसडीएम ने बताया कि विजय कुमार आइआरडीपी के लिए पात्र नहीं हैं। उसकी पात्रता को रद कर दिया है। विजिलेंस व शिक्षा विभाग को भी इस संबंध में सूचना भेज दी है।

UPTET news