सोलन | हिमाचलप्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की नारग इकाई ने बीपीईओ नारग को
अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। इकाई के अध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर
ने बताया कि अभी तक अध्यापकों को 4-9-14 का वित्तीय लाभ और आईआर एरियर
नहीं मिला है।
इसके अलावा जुलाई, 2015 से फरवरी 2016 तक 6 फीसदी डीए का एरियर भी नहीं दिया गया है। संघ ने 4-9-14 के वित्तीय लाभ से वंचित अध्यापकों के केस बनाकर उप निदेशक कार्यालय नाहन को भेजने की मांग बीपीईओ से की। उन्होंने मिड-डे-मील की राशि भी जल्द से जल्द जारी करने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि बीपीईओ नारग केशवा देवी ने उनकी मांगों को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया है।
इसके अलावा जुलाई, 2015 से फरवरी 2016 तक 6 फीसदी डीए का एरियर भी नहीं दिया गया है। संघ ने 4-9-14 के वित्तीय लाभ से वंचित अध्यापकों के केस बनाकर उप निदेशक कार्यालय नाहन को भेजने की मांग बीपीईओ से की। उन्होंने मिड-डे-मील की राशि भी जल्द से जल्द जारी करने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि बीपीईओ नारग केशवा देवी ने उनकी मांगों को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया है।