; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

सुपर टैलेंटेड है ये 4 साल की बच्‍ची, मिला नौवीं कक्षा में दाखिला

लखनऊ। चार साल की बच्‍ची को अगर नौवीं कक्षा में दाखिला मिले तो शायद ही किसी को विश्‍वास हो लेकिन ऐसा हो गया है। चार साल की अनन्‍या को अपनी औपचारिक स्‍कूली शिक्षा शुरू करने के पहले ही नौवीं कक्षा में सीधे प्रवेश दे दिया गया।

आईआईटी प्रोफेसर ने कहा- रोज 1 घंटा खेलें जरूर, 10वीं के छात्र ने 22 घंटों का शेड्यूल बता कहा- जान लोगे क्या

सुबह 5 बजे होमवर्क कर स्कूल जाता हूं। 3 बजे लौटकर खाना खा आराम, फिर कोचिंग। 7:30 बजे वहां से आता हूं। कोचिंग का होमवर्क, फिर डिनर में 10 बजे जाते हैं। किसी के साथ बैठने का समय तक नहीं।

कम्प्यूटर शिक्षकों का शोषण कर खजाने भर रही प्रदेश सरकार

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ ने शिक्षा विभाग में कार्यरत कम्प्यूटर शिक्षकों के शोषण पर गहरा रोष प्रकट किया है। इस संदर्भ में संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रधान जिला हमीरपुर केवल ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष यशवीर जम्वाल व संघ के मुख्य संरक्षक जोगराज डोगरा ने प्रैस बयान में कहा कि पिछले 16 वर्षों (2001) से कंपनियां इन शिक्षकों का शोषण करके अपने खजाने भर रही हैं।

बीएड काउंसलिंग: सरकारी कॉलेजों में सीटें फुल, प्राइवेट में खाली

एचपीयू में सोमवार को सरकारी और विवि से संबद्ध निजी बीएड कॉलेजों की काउंसलिंग का अंतिम मौका था। सुबह से देर शाम तक काउंसलिंग प्रक्रिया जारी रही। विवि के शिक्षा विभाग की सभी सौ सीटें (मेडिकल की 50, नॉन मेडिकल की 30, आर्ट्स की 15 और कॉमर्स की सभी 5 सीटें) भर गई हैं।

UPTET news