; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

स्कूलों में लिपिकों की हो भर्ती

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ की बैठक निरमंड में मंगलवार को हुई। इसमें स्कूलों में लिपिक के रिक्त पदों को पदोन्नति से भरने के बारे में चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने चर्चा की कि सरकार ने बीते वर्ष 1004 नए स्कूल खोले और स्तरोन्नत किए हैं।

सीएम बोले, 5वीं-8वीं में हों बोर्ड परीक्षा, पैट शिक्षकों का मामला भी उठाया

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से आग्रह किया कि प्राथमिक सहायक शिक्षकों (पैट) को विशेष प्रशिक्षण दिलाने की मंजूरी दी जाए। उन्होंने कहा कि इससे वे शिक्षा का अधिकार अधिनियम को लागू करते हुए शैक्षणिक ढांचा सुदृढ़ कर सकेंगे।

प्रदेश के हजारों शिक्षकों से होगी रिकवरी

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश में नियमित हुए हजारों पैरा टीजीटी व अनबंध टीजीटी से अब रिकवरी होगी। इस संबंध में प्रदेश शिक्षा विभाग के निर्देशों ने शिक्षकों की चिंता को बढ़ा दिया है। इन शिक्षकों से रिकवरी इस आधार पर होगी कि इन नियमित हुए 3200 शिक्षकों में से 2200 शिक्षकों का न्यूनतम वेतन 14,430 के स्थान पर अब 13,900 रुपये कर दिया गया है।

हिमाचल में JBT के 600 पदों पर भर्ती, करें तैयारी

मंडी: जिला के प्राथमिक स्कूलों जो शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं, को शीघ्र ही शिक्षक मिल जाएंगे। सरकार ने जे.बी.टी. के 600 पदों को भरने की मंजूरी दे दी है। उक्त जे.बी.टी. पदों में से मंडी जिला के हिस्से में 115 पद आए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने मंडी जिला में जे.बी.टी. के 115 पदों को भरने को लेकर उपनिदेशक को निर्देश दे दिए हैं।

UPTET news