; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

स्कूलों को शीघ्र मिलेंगे 400 टीजीटी

नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होते ही शिक्षा विभाग स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने जा रहा है। इसी कड़ी में विभाग टीजीटी के 400 पदों को भरने जा रहा है। इसमें 374 पद कमीशन के द्वारा सीधी भर्ती से भरे जाएंगे और 87 पदों को प्रमोशन के माध्यम से भरा जा रहा है।
इसमें 87 जेबीटी अध्यापकों को प्रमोट करके टीजीटी के पद पर तैनाती दी जा रही है। शिक्षा विभाग ने 400 टीजीटी की सूची तैयार कर दी है। एक दो दिन में इन अध्यापकों की स्कूलों में पोस्टिंग कर दी जाएगी। प्रदेश में स्कूलों के बंद होने के चलते विभाग टीजीटी की नियुक्ति नहीं कर पाया था। अब जबकि प्रदेश में स्कूल खुल गए है तो नए अध्यापकों की नियुक्ति का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

टीजीटीके 1700 पद चल रहे है खाली: इससमय देखा जाए तो प्रदेश में टीजीटी के 1700 पद खाली चल रहे हैं। इससे केवल बच्चों की पढ़ाई पर इसका विपरीत असर पड़ रहा है साथ ही शिक्षकों को पदोन्नति के अवसर भी नहीं मिल पा रहे हैं। सरकार ने 400 पदों पर टीजीटी की भर्ती से स्कूलों में अध्यापकों की कमी को काफी हद तक दूर करने का प्रयास किया है।

विभाग में खुले रोजगार के द्वार

प्रदेशमें जिन अभ्यर्थियों ने कमीशन पास किया था उन लोगों के लिए शिक्षा विभाग में रोजगार के द्वार खुल गए हैं। दिसंबर में कमीशन पास कर के आए 374 अभ्यर्थी शीघ्र अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। उनका रोजगार मिलने का यह इंतजार खत्म हुआ। विभाग एक दो दिन में उनकी स्कूलों में पोस्टिंग कर देगा। अधिकारियों ने मंगलवार तक अध्यापकों की पोस्टिंग किए जाने के संकेत दिए हैं। अध्यापकों की पोस्टिंग की लिस्ट तैयार हो गई है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक मनमोहन शर्मा ने बताया कि 400 टीजीटी की भर्ती की लिस्ट तैयार है। शीघ्र इनकी पोस्टिंग की जाएगी। इससे स्कूलों में काफी हद तक शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सकेगा।

UPTET news