हरिपुर: मुख्यमंत्री जी,
प्रदेश में कार्यरत सभी कंप्यूटर शिक्षकों को शिक्षा विभाग के अधीन लाया
जाए, ताकि शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशानुसार अन्य कर्मचारियों की तरह
कंप्यूटर शिक्षक भी अपनी सेवाएं प्रदान कर सकें। यह गुहार मुख्यमंत्री
वीरभद्र सिंह के जिला कांगड़ा के प्रवास के दौरान अपनी फरियाद लेकर पहुंचे
हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ जिला कांगड़ा ने लगाई है।
एसोसिऐशन के
जिला अध्यक्ष गगनदीप सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से
मिले। अन्य कंप्यूटर शिक्षकों ने अपने मांग पत्र में कहा है कि प्रदेश में
कंप्यूटर शिक्षक वर्ष 2001 से प्रदेश की वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में
कक्षा 9वीं से 12वीं तक कंप्यूटर शिक्षण का कार्य कंपनी के अधीन रहते हुए
कर रहे हैं।कम वेतन पर कर रहे हैं कार्य
वर्तमान में प्रदेश के विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक कंपनी द्वारा दिए जाने वाले बहुत कम वेतन पर कार्य कर रहे हैं। इसलिए कंप्यूटर शिक्षक मुख्यमंत्री से विनम्रता पूर्व मांग करते है कि वे स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करें, ताकि हम भी कंपनी के शोषण से मुक्ति पा सकें। इस अवसर पर मनिंद्र सिंह, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, विशाल, अनुज कुमार व प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।