; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

PTA Teachers को मिला मंत्रियों का आश्वासन

PTA Teachers  : पीटीए अनुबंध अध्यापक एवं प्राध्यापक संघ के राज्य उपाध्यक्ष रोशन लाल भारती की अध्यक्षता में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी और ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने मंत्रिमंडल की बैठक में पीटीए शिक्षकों को नियमिति करने की वकालत की। दोनों मंत्रियों ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि मंत्रिमंडल की बैठक में इस मामले बारे अमलीजामा पहनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

संघ के सदस्यों ने कहा कि प्रदेश में 7000 पीटीए शिक्षक मुख्यंमत्री वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में ही स्कूलों में नियुक्त हुए थे और अबकी   बार वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में ही पीटीए शिक्षकों को नियमितीकरण का तोहफा मिलने की पूरी उम्मीद बंधी है। जिला प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि मंत्री प्रकाश चौधरी ने आश्वासन दिया कि 19 फरवरी 2017 को सीएम बल्ह विस क्षेत्र के कंसा चौक में आ रहे हैं। उस दिन मंच के माध्यम से पीटीए शिक्षकों की मांग को प्रमुखता से रखूंगा और उसी दिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से घोषणा करवाने का पूरा प्रयत्न किया जाएगा।

UPTET news