; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

पीटीए अध्यापकों को एकमुश्त नियमित करने की मांग

संवाद सहयोगी, कुल्लू : पीटीए अनुबंध शिक्षक संघ जिला कुल्लू की बैठक अशोक भवन कुल्लू में हुई। बैठक की अध्यक्षता पीटीए संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष एवं पीटीए अनुबंध शिक्षक संघ के जिला प्रधान सुभाष भारद्वाज ने की। बैठक में उपस्थित अध्यापकों ने सर्वोच्च न्यायालय में पीटीए से संबंधित केस में यथास्थिति हटने पर खुशी जताई साथ ही प्रदेश सरकार से एकमुश्त नियमित करने की मांग की है।
अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार को कर्मचारी हितैषी बताते हुए सरकार के विभिन्न फैसलों का स्वागत किया है। इसमें प्रदेश के सभी कर्मचारियों को समय-समय पर उपयुक्त लाभ मिले हैं। संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष भारद्वाज ने कहा कि पीटीए शिक्षक एक दशक से प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में कम वेतन में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन कोर्ट में केस के चलते नियमित नहीं हो पाए थे। लेकिन अब न्यायालय से स्टे हटने के बाद अध्यापकों ने प्रदेश सरकार से नियमित करने की आस लगाई है। अध्यक्ष सुभाष भारद्वाज, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, सह-सचिव नोक ¨सह, कोषाध्यक्ष पुनेश, कुल्लू खंड के प्रधान अमर ¨सह, मनाली के दिनेश ठाकुर, बंजार के महेश्वर ठाकुर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य रमेश नेगी तथा प्रेस सचिव मनोज शर्मा सहित सभी अध्यापकों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सभी सात हजार पीटीए अध्यापकों को एकमुश्त नियमित किया जाए। उधर, शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारियों ने भरोसा जताया है कि सरकार पीटीए अध्यापकों को बहुत जल्द नियमित करेगी। 

UPTET news