; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

एसएमसी शिक्षकों के लिए बने स्थायी नीति


संवाद सहयोगी, चंबा : पीरियड बेस्ड स्कूल टीचर एसोसिएशन चंबा की बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष नरेंद्र रावत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षकों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में एसएमसी शिक्षकों के सेवा विस्तार को लेकर देरी पर ¨चता व्यक्त की गई।

जिला अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने कहा कि तीन जनवरी को यूनियन के राज्य सम्मेलन में मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह ने एसएमसी शिक्षकों के लिए स्थायी नीति बनाने की घोषणा की थी। लेकिन दो माह बाद भी इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई है इस कारण सभी एसएमसी शिक्षकों की परेशानियां बढ़ गई हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द एसएमसी शिक्षकों को सेवा विस्तार किया जाए और उनके लिए कोई ठोस स्थायी नीति बनाई जाए, ताकि प्रदेश के करीब 4000 शिक्षकों को राहत मिल सके।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला और ब्लॉक शिक्षकों की बैठक 11 मार्च को होगी, इसमें यूनियन के कुछ विशेष पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर महासचिव शुकर दीन, अनिल शर्मा, ललित शर्मा, सन्नी कुमार, वीरेंद्र कुमार, मनजीत कुमार, अमित, राकेश कुमार, विनोद, सुरेश सहित करीब 80 शिक्षक उपस्थित रहे।

UPTET news