; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हिमाचल सरकार ने SMC शिक्षकों को दिया ‘यह’ तोहफा


शिमला: प्रदेश सरकार ने एस.एम.सी. शिक्षकों के मानदेय में 30 प्रतिशत की बढ़ौतरी की है जिससे अब इनके वेतन में 1050 से 1800 रुपए तक की बढ़ौतरी हुई है जिससे पी.जी.टी., टी.जी.टी., एल.टी, शास्त्री व जे.बी.टी. शिक्षकों को वित्तीय राहत मिली है।
शिक्षकों को 1 अप्रैल, 2017 से बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने शीतकालीन स्कूलों में कार्यरत लगभग 2500 शिक्षकों को सेवा विस्तार भी दे दिया है। बीते जनवरी माह में हुए एस.एम.सी. शिक्षकों के अधिवेशन में मुख्यमंत्री ने शिक्षकों के सेवा विस्तार व इनके वेतन वृद्धि की घोषणा की थी, जिसे सरकार ने अब पूरा किया है।

टी.जी.टी. व पी.जी.टी. शिक्षकों के 1800 रुपए बढ़े
इस बढ़ौतरी में एस.एम.सी. के तहत स्कूलों में सेवा दे रहें पी.जी.टी., टी.जी.टी. शिक्षकों के मानदेय में 1800 रुपए की बढ़ौतरी की जाएगी, जबकि शास्त्री व एल.टी. शिक्षकों के वेतन में 1350 रुपए व जे.बी.टी. शिक्षकों के मानदेय में इस दौरान 1050 रुपए की बढ़ौतरी होगी। इसके साथ ही अब पी.जी.टी., टी.जी.टी. को प्रतिमाह 7800 रुपए, शास्त्री व एल.टी. शिक्षकों को 5850 व जे.बी.टी. शिक्षकों को 4550 रुपए दिया जाएगा।

नहीं हटा क्लॉज नम्बर 9, स्थायी नीति की भी नहीं हुई घोषणा 
इस दौरान एस.एम.सी. शिक्षकों के लिए स्थायी नीति की घोषणा नहीं की गई और न सरकार ने अभी तक क्लॉज नम्बर 9 हटाया है। इस क्लॉज को स्कूलों में नियमित व अनुबंध शिक्षकों के आने पर हटाना होगा। शिक्षक सरकार से उक्त क्लॉज को हटाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार ने यह क्लॉज नहीं हटाया है।

UPTET news