; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षकों के 3900 पद भरने को जिलावार सूची जारी

हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
हिमाचल में शिक्षकों के 3900 पद भरने के लिए जिलेवार सूची शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने इस बाबत भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। इसमें प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिलेवार पदों की उनकी श्रेणियों के आधार से पदों का आवंटन कर दिया है। शिक्षा निदेशक ने उप निदेशकों को कहा है कि शिक्षकों के दस्तावेज लिए जाएं।

निश्चित अनुपात के तहत बैचवाइज और कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से यह सभी भर्तियां की जाएंगी। सभी डिप्टी डायरेक्टरों को विभाग ने लिखा है कि शिक्षकों की भर्ती करने के लिए सुस्ती नहीं बरती जाए। विभाग के मुताबिक लोक सेवा आयोग को भी विभाग में बाकी बची 1950 शिक्षकों की  भर्ती के लिए प्रपोजल सौंपने की सूचना है। जिन पदों को भरा जाना हैै, उसमें TGT आट्र्स के नौ सौ पद, टीजीटी नॉन मेडिकल के 550 पद, TGT मेडिकल के 250 पद, शास्त्री के पांच, एलटी के 250, डीएम के 250 और जेबीटी के सात सौ पद शामिल किए गए हैं।

निकलेगा शास्त्रियों का बैचवाइज पुराना रिजल्ट

शिमला। प्रदेश के स्कूलों में शास्त्रियों की भर्ती करने को लेकर राहत भरी खबर है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने पुरानी भर्तियों पर रिजल्ट निकालने के लिए प्रदेश सरकार को लिख दिया है। अब सरकार यदि पुराने रिजल्ट को निकालने की मंजूरी देती है तो शिक्षा विभाग में वर्ष 2016 के दौरान अटके पड़े शास्त्रियों के परिणाम को निकाल दिया जाएगा।

इसे लेकर शिक्षकों ने आवाज उठाई थी कि वर्ष 2016 में बैचवाइज भर्तियों पर विभाग अभी तक रिजल्ट नहीं निकाल पाया है और नए पांच सौ पदों को भरने की तैयारी प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। सीएंडवी के नए पदों को भरने का शिक्षा विभाग ने ब्यौरा जारी कर दिया है उसमें बिलासपुर में 138, चंबा में 90, हमीरपुर में 143, कुल्लू में 137, कांगड़ा में 261, किन्नौर में 15, लाहौल स्पीति में 6, मंडी में 198, शिमला में 133, सिरमौर में 129, सोलन में 119 और ऊना में 131 पदों पर भर्तियां होनी हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने इसकी पुष्टि की है।

UPTET news