; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

अध्यापक संघ के विधानसभा घेराव में 15 हजार शिक्षक भाग लेंगे

शिमला | हिमाचलप्रदेश राजकीय अध्यापक संघ के 27 मई को आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन और विधानसभा घेराव में 15 हजार शिक्षक भाग लेंगे। राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने दावा किया है कि प्रदेश भर से शिक्षक बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी अधिकारी शिक्षकों की मांगों को लागू करने में आनाकानी कर रहे हैं। 27 मई को विधानसभा घेराव के साथ ही सद्‌बुद्धि यज्ञ का आयोजन भी करवाया जाएगा। विधानसभा गेट के बाहर शिक्षक सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन भी करेंगे। इस तरह के यज्ञ जिला स्तर पर भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मुख्य मांगों में शिक्षकों के लिए अलग जेसीसी का आयोजन करना, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करना, शिक्षा की गुणवत्ता के लिए एलिमेंटरी एजुकेशन बहाल करना, 4-9-14 समेत विवादित अधिसूचनाएं जिसके कारण लाभ नहीं मिल रहे उन्हें विड्रो करना प्रमुख है।

UPTET news