; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

विद्या उपासकों काे अनुबंध जेबीटी के बराबर वेतन

शिमला. सरकारी स्कूलों में ग्रामीण विद्या उपासक (ईजीएस) शिक्षकों को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इन शिक्षकों के वेतन को बढ़ाकर अनुबंध जेबीटी के बराबर कर दिया गया है।
- पहले इन शिक्षकों को 7500 रुपए मासिक वेतन मिलता था। इसे बढ़ाकर 8910 किया है। इसके साथ इन शिक्षकों को अनुबंध की तर्ज पर 75 फीसदी ग्रेड पे भी मिलेगा। ऐसे में इन कर्मचारियों के वेतन में 2000 रुपए मासिक की बढ़ोतरी हो जाएगी।
- प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
- प्रदेश में 1500 शिक्षक ईजीएस के तहत तैनात हैं। पिछले 14-15 सालों से ये शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं। ग्रामीण विद्या उपासक और ईजीएस दो तरह से इन शिक्षकों की नियुक्तियां हुई हैं।
- ग्रामीण विद्या उपासकों को सरकार ने नियमित कर चुकी है। प्राथमिक सहायक अध्यापकों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है।
- प्राथमिक अध्यापक संघ (पैट शिक्षकों) का सम्मान समारोह 26 मई को आयोजित होगा।
- पीटरहॉफ में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स अािद मौजूद रहेंगे।

UPTET news