; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों के नामों की सूची मांगी

शिमला : शिक्षा विभाग ने शिमला में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों का ब्योरा मांग लिया है। इस संबंध में जिला उपनिदेशकों की ओर से प्रधानाचार्यो को पत्र जारी कर दिए गए हैं।

शिमला में 27 मई को राजकीय अध्यापक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया था। मामले पर सोमवार को जिला उपनिदेशकों ने सभी स्कूलों के प्रधानाचायरें को पत्र जारी कर पूछा है कि उनके स्कूल से कौन-कौन शिक्षक धरने में शामिल हुआ। क्या ऐसे शिक्षक अवकाश लेकर गए थे या बिना कोई सूचना के। इसके अतिरिक्त धरने में शामिल होने वाले शिक्षक किस श्रेणी यानी टीजीटी, पीजीटी, प्रवक्ता या अन्य किस श्रेणी के हैं। धरने में शामिल होने वाले शिक्षकों पर सरकार सख्त हो गई है।

UPTET news