; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की कमी पर एसएमसी कमेटियों ने बोला हल्ला

ऊना। अंब शिक्षा खंड के तहत प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर एसएमसी कमेटियों का गुस्सा फूट पड़ा है। मंगलवार को क्षेत्र की करीब एक दर्जन एसएमसी कमेटियों के पदाधिकारियों ने प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से बडसाला स्कूल, लंगोटी, कुठेड़ा खैरला, रिपोह, धंधड़ी, खरोटा, टकारला, सूरी, पलोह, नलोह सहित अन्य एसएमसी कमेटियां शामिल रहीं। प्राथमिक शिक्षक संघ अंब के प्रधान जगदेव, सूरी पंचायत से सुदर्शन कुमार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें जमकर प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग को कोसा गया। प्रदर्शनकारियों जगदेव जग्गी और सुदर्शन ने कहा कि 8 जून को बीईईओ अंब के माध्यम से भी मांगों को लेकर आवाज उठाई गई थी। इसमें 20 जून तक मांगें पूरी किए जाने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके चलते उनको मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि तीन बार युक्तिकरण के आदेश हुए हैं, लेकिन अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं की गई है? उन्होंने कहा कि शिक्षा खंड अंब में कई प्राथमिक पाठशालाएं पिछले लंबे समय से एक अध्यापक के सहारे चल रही हैं अथवा अध्यापकों की प्रतिनियुक्ति के सहारे चल रही हैं, इनमें प्रमुख रूप से कटौहड़ खुर्द, गंगोटी, कडप, रपोह मुचलेयां, मंझार, पलोह, बिझड़ी, अकोट, सलूरी, पल्लियां, धार गुज्जरां और बडसाला एक अध्यापक के सहारे चल रही है। जबकि, अपर टकारला, खरोह, सनोह बिना अध्यापक के हैं। नैहरियां में दो, धंधड़ी, डठवाडा, कुठेड़ा खैरला लोअर में अध्यापकों का एक एक पद खाली चल रहा है। उन्होंने कहा कि इन रिक्तियों को भरने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से चार बार युक्तिकरण किया गया। लेकिन, राजनीतिक संरक्षण के कारण अध्यापक जिले के एक शक्तिशाली नेता के क्षेत्र की पाठशालाओं में ही डटे हुए हैं। जहां जेबीटी शिक्षक के पद पहले से ही ज्यादा हैं, उक्त क्षेत्र में जेबीटी के करीब तीस पद पहले से ही सरप्लस हैं। इसके चलते इन स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के हालात को समझा जा सकता है। शिक्षकों की कमी के विरोध के चलते उक्त स्कूलों से संबंधित एसएमसी प्रधानों तथा अभिभावकों ने सरकार एवं विभाग से मांग की है कि स्कूलों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाए।

मांगें नहीं मानी तो होगी तालाबंदी
शिक्षकों की कमी को लेकर गुस्साए एसएमसी कमेटियों ने मांगें पूरी न होने पर स्कूलों में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों ने साफ तौर पर कहा है कि गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूलों में तालाबंदी की जाएगी।
इनसेट
क्या कहते हैं अधीक्षक
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में तैनात अधीक्षक ग्रेड-1 अश्वनी कुमार शर्मा ने कहा कि उन्होंने अभी हाल ही में ऊना कार्यालय में ज्वाइन किया है। उनको अभी मामले के बारे में ज्यादा जानकारी नही है। मामले को लेकर शीघ्र उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मामला सरकार और विभाग के उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाया जाएगा। 

UPTET news