; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बिना चेक किए शिक्षकों की एसीआर में लिख दिया गुड , प्रिंसिपलों पर गिर सकती है गाज

शिमला : बिन चैक किए शिक्षकों की ACR में प्रिंसिपलों ने गुड ही लिख दिया। शिक्षा विभाग में यह खुलासा तब हुआ, जब ACR के रिकॉर्ड को क्रॉस चेक किया गया। सामने आया कि जिन शिक्षकों की एसीआर में प्रिंसिपलों ने उनके बेहतर प्रदर्शन का ब्यौरा लिखा है, उसमें शिक्षक ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। लिहाजा शिक्षा विभाग ने ऐसे 23 शिक्षकों की खिंचाई की है।

विभाग ने इन्हें नोटिस जारी कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक जब एसीआर के रिकॉर्ड को खंगाला गया तो सामने आया कि जिन शिक्षकों के ACR में उनके बेहतर प्रदर्शन के बारे में कई उपलब्धियां लिखी है, उन शिक्षकों का कई बार खराब रिजल्ट रहा है। यही नहीं बल्कि यह भी सामने आया है कि इसमें दो शिक्षक के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी अमल में लाई गई है।
ऐसे में प्रिंसिपलों ने शिक्षकों की एसीआर को बिन चेक किए ही भर दिया। बताया जा रहा है कि इसमें शिमला से दो, सिरमौर से दो, मंडी से दो, हमीरपुर से तीन, चंबा से चार, बिलासपुर से तीन, कुल्लू से तीन, किन्नौर से एक, सोलन से एक और ऊना से दो स्कूल प्रिंसिपलों को नोटिस जारी किया गया है।

एसीआर भरने पर विभाग की कड़ी नजर

गौर हो कि इस बार ACR सही भरने पर शिक्षा विभाग की कड़ी नजर भी है और विभाग ने इस ओर सख्ती भी अपना रखी है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि राज्य में खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षक और बेहतर रिजल्ट देने वाले शिक्षक की ACR पर उसके लिखे गए रिकॉर्ड पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाने वाली है। इसमें ACR को देखकर ही शिक्षक को सेवाविस्तार का लाभ और उसकी सस्पेंशन भी हो सकती है।

प्रिंसिपलों पर गिर सकती है गाज


लापरवाही बरतने वाले प्रिंसिपलों पर गाज गिर सकती है। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि ऐसे अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जिसमें उनकी ACR भी खराब हो सकती है।

UPTET news