; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

परीक्षाओं से पहले न हो शिक्षक का तबादला

शिमला। हिमाचल किसान सभा और स्कूल प्रबंधन समिति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बल्देयां का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनमोहन शर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल के टीजीटी मेडिकल के तबादले को रोकने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे किसान सभा के नेता डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि जल्द परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, ऐसे में अगर अध्यापक का तबादला होता है तो छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी। तंवर ने बताया कि कसुम्पटी के बहुत से स्कूल ऐसे हैं, जहां अध्यापकों की कमी है। जनेड़ घाट में जीत नगर स्कूल और जुग्गर स्कूलों में पूरा स्टाफ नहीं है, जिसके कारण बच्चों को दूसरे स्कूलों में दाखिला लेना पड़ रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि कसुम्पटी के विभिन्न स्कूलों में खाली पदों को भरने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में किसान सभा के राज्य सह सचिव सत्यवान पुंडीर, कसुम्पटी किसान सभा के उपाध्यक्ष मदन लाल भारद्वाज, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तोता राम, सदस्य सहज राम, हिमा राम, तारा दत्त, निशा देवी, आशा देवी, प्रभा देवी, लक्ष्मी देवी और तारा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

UPTET news