सांगला (किन्नौर)। किन्नौर जिले के निचार खंड में
प्राथमिक स्कूलों के करीब 170 शिक्षकों को चार माह की एडवांस तनख्वाह नहीं
मिल पाई है। ऐसे में इन शिक्षकों को परेशानी हो रही है। शिक्षा विभाग के
नियमों के अनुसार दुर्गम क्षेत्र किन्नौर के इन शिक्षकों को भौगोलिक स्थिति
के मुताबिक हर वर्ष एडवांस सैलरी की राशि अक्तूबर माह में मिल जाती है।
लेकिन इस वर्ष यह राशि एक माह बीत जाने के बाद भी शिक्षकों को नहीं मिल पाई
है। ऐसे में इन शिक्षकों का करीब डेढ़ करोड़ का वेतन रुक गया है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष
शमशेर डेरायन, महासचिव टाशी खोशटो, राम सिंह नेगी, ओम प्रकाश नेगी,
सुरेंद्र नेगी, राजेंद्र नेगी, अनूप नेगी, कृष्ण नेगी, योगिंद्र नेगी आदि
ने शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों, शिक्षा उप निदेशक और उपायुक्त किन्नौर से
समय रहते लंबित वेतन की अदायगी की मांग की है। उधर, इस बारे में प्रारंभिक
शिक्षा विभाग किन्नौर के उप निदेशक महेंद्र सिंह डोगरा ने कहा कि आदर्श
आचार संहित के चलते आगे से यह बजट नहीं आ पाया है। बजट का प्रावधान होते ही
इन शिक्षकों को वेतन जारी कर दिया जाएगा।