; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के आदेशों को लेकर पीटीएफ शिक्षकों में रोष

रामपुर बुशहर | प्रारंभिकशिक्षा निदेशक की ओर से बीते 17 वर्षों से स्कूलों में तैनात पीटीएफ शिक्षकों के लिए डीएलईडी कोर्स करने के आदेश दिए गए हैं, जिसे पीटीएफ शिक्षकों ने सिरे से नकार दिया है और इस आदेश को निरस्त करने की ये शिक्षक मांग उठा रहे हैं।


यदि जल्द ही शिक्षकों की मांग नहीं मानी जाती तो वे प्रदेश स्तर पर आंदोलन का रास्ता अपनाने की चेतावनी दी हैं। उल्लैखनीय है कि प्रदेश के विभिन्न प्रारंभिक स्कूलों में करीब 1300 ग्रामीण विद्या उपासक सेवाएं दे रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने १७ वर्ष से कार्यरत इन शिक्षकों को डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलईडी) कोर्स करने के आदेश दिए गए हैं, जबकि ये शिक्षक वर्ष डाईट के तहत दो वर्ष का कोर्स कर चुके हैं और स्कूलों में विद्यार्थियों को भविष्य संवार रहे हैं। वर्ष 2010 और 2011 में शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।

ऐसे में अब इन शिक्षकों को डीएलईडी कोर्स करने के आदेश दिए जा रहे हैं, जिसका ये शिक्षक विरोध कर रहे हैं। पीटीएफ शिक्षक यह निर्णय न्याय संगत नहीं मान रहे हैं। शिक्षकों को आरोप है कि नियमितिकरण के बाद भी इस तरह का निर्णय शिक्षक विरोधी है और वे इसको लेकर खुले तौर पर आंदोलन करने को भी तैयार हैं।

UPTET news